IPL 2020, RR vs MI: RR look to break losing streak, MI eye hat-trick of wins | Oneindia Sports

2020-10-06 33

Mumbai Indians and Rajasthan Royals meet each other in match number 20 of the Indian Premier League 2020.While MI are in good touch and have registered three wins, RR have lost momentum after the early promise.The defending champions have a settled side and the performance against Sunrisers Hyderabad highlighted the same. Veteran all-rounder Kieron Pollard has been sensational this season.

शानदार फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 20 में राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी कठिन चुनौती होगी और अपने अभियान को ढर्रे पर लाने के लिए वह अंतिम एकादश में बदलाव कर सकती है। शारजाह में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर शानदार शुरूआत करने के बाद दुबई और अबुधाबी में रॉयल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पहले दो मैच वाले फॉर्म को वे दोहरा नहीं सके। दूसरी ओर रोहित शर्मा एंड कंपनी अपना पिछले दो मैच जीत कर इस मैच में जीत की हैटट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। देखना दिलचस्प होगा की क्या आज रोहित एंड कंपनी राजस्थान को हराकर जीत का हैटट्रिक लगा पाती है या नहीं ?

#IPL2020 #MIvsRR #MatchPreview